।
1. विधायक निधि को 1 साल के लिए ससपेंड किया गया। 2020-21 की विधायक निधि का इस्तेमाल कोरोना से लड़ने में किया जाएगा।
2. मंत्रियों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती का प्रस्ताव पर मुहर।
3. विधयकों के वेतन में भी 30 फीसदी की कटौती।
4. आपदा निधि 1951 में बदलाव किया गया। अब तक आपदा निधि में 600 करोड़ की राशि थी जिसे अब बढ़ा कर 1200 करोड़ किया गया है।
[1:21 AM, 4/9/2020] Sayed Muzammil Suraj Keshari Mzn: महत्वपूर्ण सूचना/अपील
जनपद मुज़फ्फरनगर में लॉकडाउन के आदेश के उपरान्त आवश्यक कार्य के कारण व धारा-188 Ipc का उललंघन करने तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गयी है:-
1. जनपद मुज़फ्फरनगर में 2057 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 IPC का उललंघन करने व कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु 422 अभियोग दर्ज किये गए है I
2. जनपद मुज़फ्फरनगर में 9675 वाहनों का चालान किया गया है I
3. चालान किये गए वाहनों से 21,99,600 रुपए शमन शुल्क वसूला गया है I
4. चेकिंग के दौरान 1003 वाहनों को सीज किया गया है I
अपील:- आप सभी से अनुरोध किया जाता है कि कृपया आप बिना किसी आवश्यक कार्य के अपने घरों से बाहर न निकलें और न ही अकारणवश कही बाहर घूमें, यदि आप ऐसा करते है तो आप पूरे जनपद व प्रदेश के साथ साथ देश के लोगों को भी खतरे में डाल रहे है I
मीडिया सेल
मुज़फ्फरनगर पुलिस