कोरोना से जंग जीत ने के लिए सीएम ने 56 फायर टेंडर्स को दिखाई हरी झंडी
"सूबे में होगा तेजी से
सैनिटाइजेशन"
Pcb.....
लखनऊ, सीएम योगी ने आज 66 तहसीलों के लिए 56 फायर टेंडर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गर्मी में अग्निकांड की बढ़ती समस्या के साथ ही फायर टेंडर्स से पूरे प्रदेश को सैनीटाइज करने का काम होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संकट के बीच फायर टेंडर की गाड़ियों से तहसीलों को सेनीटाइज किया जाएगा. विगत 3 वर्ष में फायर सर्विस को आगे बढ़ाते हुए 130 तहसील ऐसी रह गई थी जहां फायर टेंडर नहीं थीं. लेकिन पिछले तीन साल में कोशिश को आगे बढ़ाते हुए फायर टेंडर को स्थापित करने का काम हमारी सरकार ने की है.